डोमेन खरीदने से पहले Domain Buyers के बारे में आपको ज़रूर जानना चाहिए | Domain क्या होता है

डोमेन नाम तो आपने सुना ही होगा | किसी भी बिज़नेस या पर्सनल ब्लॉग के लिए ये ब्रांडिंग के लिएग भी बेहद ज़रूरी है | साथ ही एक अच्छा डोमेन नाम आपको नीलामी में अच्छी रकम भी दिला सकता है |
अब आप यह सोचेंगे की मैं डोमेन नाम अपने बिज़नेस के लिए खरीदूं ? या फिर से बेचने के लिए? 

आज मैं इस ब्लॉग पोस्ट में आपके ये स्पस्ट करूँगा की Domain Buyers कौन होते है | किस तरह आप ये निर्धारित कर सकते है की डोमेन खरीदने से पहले आप क्यों डोमेन खरीदना चाहते है |
What is domain buyer hindi

Domain Buyers कौन होते है?
Domain Buyers वो लोग होते है जो डोमेन नेम्स अपने खुद के बिज़नेस, या किसी नए प्रोडक्ट, या फिर उसे ओपन मार्किट में बेचने के लिए खरीदते है | 

ये सभी Domain Buyers आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए है क्युकी ये Domain Buyers पूरी एक डोमेन इंडस्ट्री के जुड़े हुए है | और डोमेन खरीदते और बेचते है | 

यह ठीक वैसे ही होता है जैसे की शेयर मार्किट या किसी जरनल स्टोर पर खरीदारी की जाती है | आपको डोमेन खरीदने के लिए डोमेन के बदले निश्चित रकम का भुगतान करना होता है | 

Domain Buyers  प्रकार के होते है? 
Domain Buyers को समझने के लिए आपके पहले ये जानना होगा की उसका डोमेन लेने का purpose क्या है | यह कई वजह पर निर्भर करता है | 

हो सकता है Domain खरीदने वाला अपनी नयी कंपनी शुरू कर रहा हो | ऐसा भी हो  सकता है की उसे अपने वेबसाइट के लिए अपने कॉम्पिटिटर से मिलता-जुलता डोमेन चाहिए होगा | या फिर वो डोमेन के आगे नीलामी में बेचना चाह रहा होगा | 

ऐसे कई कारण हो सकते है, जिससे की Domain Buyers को जाना जा सकता है | पर मुख्य रूप से आप इन 2 में ही Domain Buyers को जान सकते है |

  • Selling to End Users  ( जो डोमेन को सीधा अगले यूजर इस्तेमाल करने को बेच देते है )
  • Selling to Domain Investors ( जो डोमेन को अगले यूजर reselling करने के लिए बेचते है )

1. Selling to End Users:

इसमें Domain Buyer मुख्य रूप से  कोई भी इंसान हो सकता है, जिसने पहले कभी डोमेन खरीदा या न खरीदा हो | 

Domain Buyers डोमेन खरीदने के लिए डोमेन को इंटरनेट पर ढूंढे और फिर किसी डोमेन बेचने वाली कंपनी के वेबसाइट पर जा कर रजिस्टर कर दे | भुगतान के बाद डोमेन आपका | 

आप डोमेन खरीदने के लिए Namecheap, Google Domains या किसी अन्य seller को चुन सकते है | 

Note: मेरे खुद के अनुभव Godaddy से अच्छे नहीं रहे है, पर आप चाहे तो वह से भी अपने लिए डोमेन खरीद सकते है | )

कई बार डोमेन पहले से भी खरीदा जा चूका होता है | ऐसे में आप अलग से प्रीमियम डोमेन को और अधिक भुगतान करके खरीदना पड़ता है | आप डोमेन बेचने वाली कंपनी की असिस्टेंस के लिए कॉल या ईमेल कर सकते है | 

2. Selling to Domain Investors 


Domain Investors वो Domain Buyer होते है जिनका बिज़नेस भी डोमेन खरीदना और बेचना होता है | पर वह Domain बाकि  तरह नहीं खरीदते है | 

यह नए trends और technology का सहारा लेते है, साथ में अपना एक portfolio बनाते है | जिसमें उनके खरीदे और बेचे गए डोमेन्स की लम्बी लिस्ट होती है | 

Domain Investors डोमेन नीलामी में भी खरीदते है | ये प्रीमियम डोमेन को ही टारगेट करते है क्युकी उन्हें बाद एक अच्छी  कीमत पर बेचा जा सकें | Domain.com और name.com दो ऐसे अच्छी मार्केटप्लेस है, जहा Premium Domains खरीदे जाते है | 

Domain Investors हमेशा किसी अच्छे डोमेन में ही अपने पैसे इन्वेस्ट करते है, जो की सस्ता मिल जाये | और बाद में उसे अधिक मुनाफे पर बेचा जा सके | 

Domain Investors अपने खरीदे डोमेन तो किस यूजर, बिज़नेस या अन्य Domain Investor को बेच सकते है, क्युकी उनकी रोज़ी-रोटी इससे ही  जुड़ी होती है | 

Final Words:


अब तो आप ये जा ही गए होंगे की Domain Buyers के बीच का फर्क क्या होता है | आप कोनसे Domain Buyers है? कभी आपने इस बारे में सोचा है? 

यदि आपका जवाब नहीं है, तो Domain Buyers बनने के लिए पहले आपको डोमेन के बारे में और अधिक जानना चाहिए | घबराइए नहीं, आप डोमेन के बारे में सारी जानकारी जाने के लिए हमारे Domain Name Guide in Hindi को पढ़ सकते है | 

इसमें Domain Name A-Z सारी जानकारी मिलेगी | जिससे आप Domain Industry के बारे में सब कुछ जान सकते है |


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comment Box

Previous Post Next Post