Jio फ़ोन में Call Recording कैसे करे ? 2 Min, Automatic Setting Call Recording in Jio Phone in Hindi
हेलो मैं आपकी दोस्त सलोनी, आपके पास Jio फ़ोन है तो आजका यह पोस्ट आपके के लिए काफी मददगार हो सकता है। क्युकी इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Jio फ़ोन में Call Recording कैसे करे? जी है आप अपने जिओ मोबाइल में किसी भी Call को Record कर सकते हो।
जिओ मोबाइल में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको किसी तरह के ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, यदि आपके पास लेटेस्ट 2021 वाला जिओ मोबाइल है तो उसमे आप Settings ठीक करके किसी भी Voice कॉल को Auto Record कर सकते हो। यदि आपके पास पुराना वाला जिओ मोबाइल है तो उसमे थोड़ा मुश्किल है लेकिन नया वाला मोबाइल में बहुत आसानी से हो जायेगा।
Jio फ़ोन में Call Recording कैसे करे? जिओ मोबाइल में Auto कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका
यदि आपके पास पुराण वाला जिओ मोबाइल है तो हो सकता है पहले वाला तरीका आपके फ़ोन में काम न करे, लेकिन New मोबाइल जो अभी जिओ लाया है उसमे ये तरीका काम करेगा।
स्टेप 1. नया जो Jio का मोबाइल है उसमे आपको Call Recording नाम का एक ऐप मिलेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 2. अब आपके Settings पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. Settings पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ Settings आएगा उसमे से आपको Call recording पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब आपको तीन Option मिलेगा Off, Auto, Manual तो अगर आप चाहते है हर एक कॉल को आप रिकॉर्ड करोगे तो आपको Auto सेलेक्ट करना होगा, और यदि आप चाहते हो की आप अपने हिसाब से कॉल को रॉर्ड करोगे तो आपको Manual पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. तो अगर अपने Auto सेलेक्ट किया है तो आपको कुछ नहीं करना है जब कॉल करोगे तो Auto रिकॉर्ड स्टार्ट हो जायेगा। और अगर अपने Manual सेलेक्ट किया है तो आपको कॉल करने के बाद या कॉल शुरू करने के बाद मेनू बटन से लेफ्ट बटन को प्रेस करना है।
पुराना वाला जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड कैसे करे?
यदि आपके पास पुराना वाला Jio मोबाइल है और आप उसमे voice कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते हो। इसके लिए आपको निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करना होगा।
स्टेप 2. अब आपको Start recording बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना recording शुरू करे। कुछ permission देना होता है सिर्फ आपको Allow पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3. Start Recording पर क्लिक करने के बाद आप अपने फ़ोन में यदि कॉल करते हो तो वो कॉल रिकॉर्ड हो जायेगा।
स्टेप 4. जब रिकॉर्डिंग हो जायेगा तब आप उसी वेबसाइट में जाकर Stop Recording पर क्लिक कर देना उसके बाद रिकॉर्ड हुआ ऑडियो को Save कर लेना अपने फ़ोन में।
यह पोस्ट भी पढ़े...
- जिओ फ़ोन में फोटो एडिट कैसे करे?
- जिओ फ़ोन में कॉल ब्लॉक कैसे करे?
अंतिम कुछ शब्द,
तो दोस्तों उम्मीद है इस पोस्ट को फॉलो करके आप सिख गया होंगे की जिओ फ़ोन में कॉल recoding कैसे किया जाता है, यदि आपको यह जानकारी सही में पसंद आया है तो पोस्ट को शेयर करे, कोई भी सवाल हो तो कमेंट में पूछे।