भारत में टिक टोक पर बैन | 4.5 से घटकर हुई 1.2 रेटिंग। जाने क्या है कारण
भारत में टिक टोक पर बेन लगाने की डिमांड नई नहीं है | अभी ज्यादा दिन नहीं बीते जब tiktok पर कुछ यूजर कोरोना को लेकर अफवाहे फैला रहे है | कोरोना के चलते इस लॉक डाउन में देश के लोगो ने tiktok को timepass का जरिया बना लिया है जिससे लोग गलत अफवाह भी फैला रहे है ।
Tik tok बैनहोने का असली कारण-
भारत में tiktok के विरोध की एक अलग वजह है | अश्लील कंटेंट के कारण मद्रास हाइ कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस ऐप बैन करने के लिए कहा था | लोगो का मानना था की tiktok की वजह से समाज में अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे है | tiktok युवाओ को हिंसा की और अग्रसर कर रहा है | हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्ले स्टोर और एप्पल ऐप से इसे हटा है | एक सर्वेक्षण के अनुसार 80 % युवा इस ऐप के बंद करने के पक्ष में है |
आश्चर्य कि बात ये है की tiktok का use 7 से 8 साल के बच्चे भी कर रहे है जिसका उनपर गलत प्रभाव कम उम्र के बच्चो पर पड़ेगा । tik tok पर वीडियो की भरमार है इनमे कुछ वीडियो अडल्ट कंटेंट वीडियोस भी है ऐसे में अगर ऐसे वीडियो बच्चे देख ले इस बात का डर बना रहता है |
रेटिंग तो देख रे इसकी 4.3 से 1.2 हो गई 😂😂😂
Tags:
Trending