क्या मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है? - घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के आसान तरीके

क्या मोबाइल से online पैसे कमाया जा सकता है ?

ऐसे तो बहुत से तरीके मेह्जुद हैं जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से Online पैसे कमा सकते हैं. इनमें से आपको बहुत से online ऐसे तरीके मिल जायेंगे जो की दावा करते हैं उनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इन सभी तरीकों में से बहुत से असल में काम ही नहीं करते हैं. वहीँ ऐसे बहुत ही कम तरीके आपको मिलेंगे जिससे आप सच में पैसे कमा सकते हैं.
क्यो की आज का टेक्नालजी का युग है सबके पास स्मार्ट फोन है वहीँ लोगों को पता ही नहीं होता है की वो इन Apps से पैसे कैसे कमाए ? कैसे वो इनका इस्तमाल आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
एक बात तो है की, वैसे इन तरीकों का इस्तमाल कर आप एक रात में आमिर तो नहीं बन सकते हैं. लेकिन हाँ जरुर ये आपके मासिक खर्चों में मदद जरुर कर सकता है. तो फिर चलिए आज के इस article में जानते हैं की क्या सच में Mobile से ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है?

Mobile से Online पैसे कैसे कमाए

how to make money

How To Earn Money From Mobile (Hindi)
एक समय था जब पुरे phone market में Symbian Os और iOS का ही राज था. लेकिन जब से Andorid Os को Mobile Os के तोर पर इस्तमाल किया जाने लगा, तब से आपको कोई दूसरा Os वाला फ़ोन देखने को शायद ही मिले.
आज के समय में हर 10 व्यक्ति में आपको 7 के पास Andorid Phone देखने को मिल जायेगा. वहीँ इनकी संख्या विकसिल देश जैसे की भारत और ब्राजील में सबसे ज्यादा है. अब यदि में आपसे कहूँ की आप भी अपने Android Phone का इस्तमाल कर पैसे कमा सकते हैं, तो क्या आप मुझे विस्वास करेंगे ?
जी हाँ दोस्तों, में अब और मजाक नहीं कर रहा हूँ, आप सच में अगर मेरी द्वारा बताई गयी steps का पालन करेंगे तब आप भी आसानी से अपने phone के द्वारा पैसे कमा सकते हैं. तो भी चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों को.
  किया मोबाइल फोन से पैसा कमाया जा सकता है
  • एंड्राइड फ़ोन से पैसे कैसे कमाए ?

1 Rewarding paying apps से

चूँकि android Os एक open source platform होता है इसलिए इसमें बहुत से app developers जो की लगातार बहुत से बढ़िया free और premium apps Google Play Store में upload करते रहते हैं.
वहीँ इन्ही apps में से कुछ apps users को tasks complete करने के पैसे भी प्रदान करते हैं. इसके अंतर्गत आते हैं कुछ apps जो की users को survey पूर्ण करने के पैसे देते हैं, वहीँ कुछ नए apps playstore से download करने के भी पैसे प्रदान करते हैं.
एक उदाहरण में आपको देना चाहूँगा, वो है mCent App. यह एक ऐसा app है जो की users को pay करता है नए apps को try करने के playstore से. वहीँ इसमें एक referral program भी है जो की आपको कुछ referral के पैसे प्रदान करती है जब आप किसी को refer करते हैं.
एक users आसानी से यहाँ से Rs.100 तक कमा सकते हैं जब वो कोई apps download करते हैं mCent के इस्तमाल से. इस पैसे से आप अपने mobile को recharge कर सकते हैं.

2 Blogger App के इस्तमाल से

Blogger Service को Google प्रदान करता है. वहीँ इस service के इस्तमाल से आप आसानी से Free Blog बना सकते हैं, वाहा Blogger की Free Andorid App है.
ये बहुत ही अच्छी खबर है क्यूंकि आपको computer की जरुरत ही नहीं पड़ेगा आप सभी कार्य को अपने mobile से ही कर सकते हैं. इसके साथ ही आप उसे monetize भी कर सकते हैं Google Adsense के मदद से. जिससे आप कमाई कर सकते हैं.
वहीँ अगर आप थोडा दिमाग लगायें तब आप पाने affiliate और referral links को भी promote कर सकते हैं. वहीँ सबसे अच्छी बात ये की आप चाहें तो multiple blogs बना सकते हैं. बस आपको ऐसे niches का चुनाव करना होगा जिसे की लोग ज्यादा search करते हैं.

3 WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

आपको 98% Android Phones में Whatsapp installed हुए मिल जायेंगे. ऐसा इसलिए क्यूंकि ये अभी के समय का सबसे प्रसिद्ध messaging app है.
वहीँ WhatsApp की एक बहुत ही बढ़िया feature है WhatsApp Groups जिसमें आपको एक समान सोचने वाले users मिल जाते हैं, वहीँ यहाँ पर आप अपने affiliated products के links पोस्ट कर सकते हैं, जिससे आप आसानी से affiliate commision प्राप्त कर सकते हैं.

4 Apps जैसे की Mobikwik, Paytm, Freecharge से पैसे कैसे कमाएं

इन सभी apps का आप इस्तमाल जरुर से आप अपने mobile recharge करने के लिए किये होंगे. वहीँ इसमें सबसे बढ़िया बात ये है की इन apps में बहुत बार आपको बढ़िया recharge offers देखने को मिलते होंगे.
वहीँ काफी बार आपको इससे अच्छे cashback भी प्राप्त हो जाते हैं. वहीँ कभी कभी आपको free coupons और vouchers भी प्राप्त हो जाते हैं जिन्हें की एक user चाहे तो redeem कर सकते है food outlets, movie theatres इत्यादि में.
अब सवाल उठता है की इनसे पैसे कैसे कमाया जाये. इसका जवाब है की यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति या कोई दोस्त का recharge कर देते हैं, इस app के द्वारा और अपने credit/debit card के द्वारा. वहीँ recharge होने पर आप उनसे अपने पैसे ले सकते हैं.
लेकिन इसके साथ ही आपको भी cashback प्राप्त हो जाता है जो की असल में आपकी कमाई है. ऐसा करने से आपको कोई loss नहीं होता है, उल्टा आप इससे अच्छे पैसे कमा लेते हैं.

5 Facebook app और Page manager app से पैसे कमा सकते हैं

जैसे की WhatsApp हो गया, Facebook app भी ऐसा ही एक app है जिसे की अक्सर users अपने andorid phone में इस्तमाल करते हैं. वहीँ इसमें आप अपने affiliate products के links को share कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
बस जरुरत है तो एक बढ़िया Facebook Page की जिसमें की आप regularly contet डालते रहें.
वहीँ आप cross promotion से भी इससे पैसे कमा सकते हैं. वहीँ यदि कोई brand आपसे contact करे तब भी आप उनसे sponsorship ले सकते हैं जिसमें आपको उनके products को अपने Facebook Page में publish करना होता है.

6 चीज़ों की बिक्री कर पैसे कमा सकते हैं

बहुत से Apps जैसे की OLX, Quikr इत्यादि हैं जिसका इस्तमाल कर आप अपने चीज़ों को बेच सकते हैं वहीँ उसके लिए पैसे भी कमा सकते हैं.
ये apps पूरी तरह से free होती हैं install करने के साथ साथ इस्तमाल करने के लिए भी.
आप चाहें तो अपने पुराने इस्तमाल किये हुए चीज़ों को इसपर बेच सकते हैं या अपने किसी रिश्तेदार के चीज़ों को भी, वहीँ साथ में आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं.
ये थी कुछ ऐसे तरीके जिनका इस्तमाल आप अपने Mobile से online पैसे कमा सकते हैं. बस आपको बताये गए तरीकों को सही तरीके से इस्तमाल करना होगा. इसमें समय लग सकता है लेकिन रिजल्ट आप जरुर प्राप्त होगा.

  • आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख क्या Mobile से ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Mobile से पैसे कमाए के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह post Mobile से Online पैसे कैसे कमाए in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.







Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comment Box

Previous Post Next Post